Bolo Jai Milkar Jai
Popular praise song we sing at church. Hope you find this post a blessing.
Ch: बोलो जय मिलकर जय
बोलो जय यीशु की जय
बोलो जय मिलकर जय
बोलो जय यीशु की जय
बोलो जय जय जय
1. प्रेम की तेरी यही रीत,
मन में भर दे अपनी प्रीत (2)
तेरे प्रेम के गायें गीत
तेरे प्रेम के गायें गीत
... बोलो जय मिलकर जय
2. क्रुस पर अपना खुन बहाया,
मुझ पापी को दी शिफ़ा (2)
मन मेरे तु बोल सदा
मन मेरे तु बोल सदा
... बोलो जय मिलकर जय
3. तेरी कुदरत की यही शान,
खुद ही दाता खुद ही दान (2)
पुरे कर मन के अरमान
पुरे कर मन के अरमान
... बोलो जय मिलकर जय
खिद्मंत अपनी ले मुझसे,
इस मंदिर में तु बसे (2)
हिंद में तेरा नाम रहे
हिंद में तेरा नाम रहे
... बोलो जय मिलकर जय
Comments
Post a Comment