आदि और अंत तू ही है - Adi Aur Ant Tu Hi Hai Hindi song
This is a famous Hindi praise song. Sing along and praise God most high!
आदि और अंत तू ही है
अल्फा और ऑमेगा तू ही है
दूतों की स्तुति तू ही है
बुद्धि और सब ज्ञान तू ही है
यीशु तू महान है,
यीशु तू अच्छा है
यीशु तू ज़िन्दा है,
यीशु तू धन्य है
दूतों की स्तुति तू ही है
बुद्धि और सब ज्ञान तू ही है
राजाओं का राजा तू ही है
प्रभुओं का प्रभु तू ही है
जीवन मेरा पापों से भरा
जग अंधेरा और अशुद्ध सारा
मेरे पापों से बचाने को
मेरे लिये जीवन दिया है
सारे गुनाहगारों के लिये
अपना खून बहाया यीशु ने
खाई कोड़ों की मार भी
दी सलीब पर उसने अपनी जान
Adi aur ant tu hi hai
alpha aur omega tu hi hai
dutho ki stuthi tu hi hai
mukti aur gyaan tu hi hai
Comments
Post a Comment